देहरादून। सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेण्डरी आवासीय विद्यालय माण्डूवाला में होली उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। उत्सव का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश मैंदोला ने मां सरस्वती को हल्दी, रोली का तिलक लगाकर किया।
इस दौरान प्रधनाचार्य मैंदोला ने अध्यापकों व छात्रों को हल्दी व रोली से होली पर्व मनाने की सलाह दी। हल्दी के वैज्ञानिक महत्व को समझाते हुए उन्होंने कहा कि हल्दी हमारे शरीर के विभिन्न प्रकार के रोगों को नष्ट करती है तथा चीन द्वारा आयत रंगों का इस्तेमाल न कर कोरोना वायरस से भी बचा जा सकता है। उन्होंने रोली के धार्मिक महत्व को भी समझाया। इस मौके पर शिक्षक राजेश शर्मा, कीरत सैनी, राहुल भट्ट, चंडी प्रसाद गैरोला, नरेंद्र नेगी, आनंद रावत, सतीश चंद्र, अंकित डोबरियाल, सरोज मैंदोला, अनिता थपलियाल, शिप्रा सिंह, संगीता सिंध्वाल, नीलम ध्ीमान, रीता तोमर, दीपाली भट्ट, सीमा शर्मा, ज्योति, करिश्मा आदि मौजूद रहे।